रेल सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा दिनांक 20 अगस्त, 2025 को चुचहियापारा रेलवे ब्रिज के पास 18249 हसदेव एक्सप्रेस मे छिनतई करने वाले आरोपी को पकड़कर तोरवा पुलिस को सुपुर्द किया गया

रेल सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा दिनांक 20 अगस्त, 2025 को चुचहियापारा रेलवे ब्रिज के पास 18249 हसदेव एक्सप्रेस मे छिनतई करने वाले आरोपी को पकड़कर तोरवा पुलिस को सुपुर्द किया गया ।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ दिनांक 20 अगस्त, 2025 को गाडी संख्या 18249 (हसदेव एक्सप्रेस) से बिलासपुर से अकलतरा तक यात्रा के दौरान चुचहियापारा रेलवे ओवर ब्रिज के पास ट्रेन की धीमीगति का फायदा उठाकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हाथ पर डंडे से मारकर उसका मोबाइल गिरा दिया और मोबाइल लेकर भाग गया। इस सम्बन्ध मे शिकायतकर्ता द्वारा स्थानीय पुलिस थाना- तोरवा मे प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दी गई जिस पर तोरवा पुलिस थाना द्वारा अपराध क्रमांक 361/2025 तहत धारा- 304 (2) भारतीय न्याय सहिंता 2023 दिनांक 23 अगस्त, 2025 दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफतारी हेतु रेल सुरक्षा बल /सीआईबी टीम और बिलासपुर मंडल, रेल सुरक्षा बल, टास्क टीम की संयुक्त टीम गठित कर उक्त घटना के डिटेक्शन हेतु प्रयास के क्रम मे मुखबिर कि सुचना पर उक्त घटना कारित करने वाले आरोपी प्रवीण यादव उर्फ़ नानचा वल्द बरातू यादव उम्र- 19 वर्ष निवास- शांति विहार, थाना - सिरगिट्टी जिला- बिलासपुर ( छ.ग. ) को घटनास्थल के पास ही रेलवे एरिया से पकडा गया तथा उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया और उससे उक्त घटना कारित कर छीना गया वीवो कंपनी का T-30 कम्पनी का मोबाइल कीमत करीबन- 34,000/- बरामद किया गया तथा इसकी सूचना तत्काल लोकल थाना प्रभारी तोरवा को दी गई, तथा आरोपी को रेल सुरक्षा बल, बिलासपुर द्वारा बरामद मोबाइल के साथ तोरवा पुलिस थाना को सुपुर्द किया गया, जहा पर आरोपी को अपराध क्रमांक 361/2025 तहत धारा- 304(2) BNS, 2023 दिनांक- 23 अगस्त, 2025 में संबद्ध कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही किया गया ।



