छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एक ट्विन हर्थ फर्नेस से किया 14 लैडल का दैनिक उत्पादन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 ने सहयोगी विभाग के संयुक्त प्रयास से एक ट्विन हर्थ फर्नेस के द्वारा 06 जनवरी को 14 लैडल क्रूड स्टील का उत्पादन किया है। इसके पूर्व एसएमएस-1 ने 22 मार्च 2018 को यह उत्पादन आँकड़ा हासिल किया था। ज्ञातव्य हो कि एसएमएस-1 से प्राप्त इंगट को ब्लूमिंग एवं बिलेट मिल में रोल कर ब्लूम व बिलेट का निर्माण किया जाता है, जिसे मर्चेन्ट मिल व वायर रॉड मिल में मर्चेन्ट उत्पादों व वायर रॉड्स के रूप में रोलिंग किया जाता है।

Related Articles

Back to top button