Uncategorized

CBSE Changed Exam Centers: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर.. अचानक बदले गए परीक्षा केंद्र, अब ये होगा नया सेंटर

CBSE Changed Exam Centers| Photo Credit: symbolic

CBSE Changed Exam Centers: भोपाल। राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने जा रहे GIS (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025) के चलते वीआईपी मूवमेंट ज्यादा होने के कारण CBSE ने श्यामला हिल्स क्षेत्र में स्थित बाल भवन स्कूल सेंटर के छात्रों का सेंटर बदलकर अब आनंद विहार स्कूल कर दिया है। बता दें कि, दो दिन 24 और 25 फरवरी को यह व्यवस्था रहेगी, जिसके चलते CBSE ने परीक्षार्थियों को आनंद विहार स्कूल में परीक्षा देने के निर्देश दिए हैं। सेंटर में हुए इस बदलाव के चलते 600 से ज्यादा छात्र प्रभावित हो सकते हैं।

Read More: MP 8th Aerodrome Airport: मध्यप्रदेश को मिली 8वें पब्लिक एयरोड्रम की सौगात, डीजीसीए से मिला लायसेंस, यात्रियों को मिलेगी कई बेहतरीन सुविधाएं  

परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर

परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे 24 और 25 फरवरी को अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचने के लिए घर से कम से कम 1 से 2 घंटे पहले निकलें। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 09 बजे निर्धारित है, लेकिन फिर भी एक दिन के लिए इस समय में आधे घंटे तक की ढील रहेगी। यानी परीक्षार्थी 09.30 बजे तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, जाम से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। परीक्षार्थी 75876-02055 पर व्हाट्सएप या ट्रैफिक पुलिस नंबर 07552677340 या फिर 2443850 पर कॉल कर सकते हैं।

Read More: PM Modi MP Visit : पीएम मोदी के MP दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बदले रहेंगे शहर के कई रूट, इन रास्तों पर जाने से बचें

दरअसल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में GIS (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025) का आयोजन होना है, जिसके चलते पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों का जमावड़ा यहां देखने को मिलेगा। 23 फरवरी को पीएम मोदी भोपाल आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। SPG ने कार्यक्रम स्थल का मोर्चा संभाला हुआ है। बतचा दें कि, आज फिर ओल्ड एयरपोर्ट से राजभवन और मानव संग्रहालय तक फाइनल रिहर्सल होगी। कल 23 फरवरी को सुबह से शहर का सड़क मार्ग डाइवर्ट होगा। वहीं, कुछ मार्गों पर आम लोगों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

Related Articles

Back to top button