Adani Group Invest In Guna-Shivpuri: एमपी में रोजगार की बहार… अदाणी समूह करने जा रहा करोड़ों का निवेश, इस वर्ग को होगा लाभ
Adani Group Invest In Guna-Shivpuri: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में रीजनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। यहां देश-विदेश से व्यापारी पहुंचे हुए हैं। इसी कड़ी में बता दें कि देश का अग्रणी कारोबारी समूह अदाणी ग्रुप (Adani Group) मध्य प्रदेश में 3500 करोड़ का निवेश करने जा रहा है। समूह की योजना गुना में सीमेंट फैक्टरी, शिवपुरी में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी परियोजना तथा बदरवास में महिला-संचालित जैकेट फैक्टरी सहित कई इकाइयां शुरू करने की योजना है, जिनकी बदौलत कम से कम 3500 रोजगार भी पैदा होंगे।
Read More : Telegram ban in India?: क्या सच में भारत में बैन होगा टेलीग्राम? पेपर लीक, चाइल्ड पोर्नोग्राफी से लेकर लगे हैं कई गंभीर आरोप
ग्वालियर में जारी क्षेत्रीय उद्योग कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) के दौरान अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने इस अवसर पर घोषणा की, कि “अदाणी समूह राज्य में दो प्रमुख परियोजनाओं में ₹3,500 करोड़ का निवेश करने की योजना बना रहा है।” करण अदाणी ने कहा, कि “आज मुझे दो और परियोजनाओं की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। अदाणी समूह ने गुना में 20 लाख टन की सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई और शिवपुरी में अत्याधुनिक प्रोपेलिंग इकाई स्थापित करने की योजना बनाई है। इन दो परियोजनाओं का परिणाम 3,500 करोड़ का निवेश होगा और इससे 3,500 से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।”
Read More : Festival Special Train List: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… सितंबर महीने से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल
अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने कहा, कि “मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश आर्थिक विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बन रहा है। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि अदाणी समूह इस उद्देश्य के लिए राष्ट्रीय और राज्य – दोनों स्तरों पर पूर्णतः प्रतिबद्ध है। मध्यप्रदेश में हम पहले ही 18,250 करोड़ का निवेश कर 12,000 रोज़गार पैदा कर चुके हैं। ग्वालियर बेहद तेज़ गति से पसंदीदा पर्यटन स्थल, प्रमुख परिवहन केंद्र बन रहा है, और बेहद प्रतिभाशाली लोगों का घर है। ये विकास ग्वालियर को प्रमुख आर्थिक केंद्र बना देंगे। ग्वालियर स्थित अदाणी डिफ़ेंस फैसिलिटी छोटे हथियारों का निर्माण करने वाली देश की सबसे बड़ी इकाई है, जिसने मध्य प्रदेश को छोटे हथियारों के निर्माण के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित कर दिया है।”