विशेषज्ञ दल ने किया जिला जेल का निरीक्षण
कवर्धा, 08 फरवरी 2024। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय गठित विशेषज्ञ दल ने जिला जेल का निरीक्षण किया। जिला जेल के सहायक अधीक्षक द्वारा जेल मे निरूध्द बंदियों के संबंध में विस्तृत जानकारी से विशेषज्ञ दल को अवगत कराया गया। विशेषज्ञ दल द्वारा किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं आदर्श नियम 2016 एवं मिशन वात्सल्य की विस्तृत जानकारी देते हुए निरूद्ध बंदियों के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चें जिन्हे संरक्षण की आवश्यकता हो या 18 वर्ष से कम उम्र के बालक जो निरूद्ध हो की जानकारी लिया गया। जिला जेल में कोई भी नाबालिग किशोर निरूद्ध होना नहीं पाया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्यनारायण राठौर, सहायक जेल अधीक्षक राकेश बंजारे, संरक्षण अधिकारी संस्थागत कु. क्रान्ति साहू, संरक्षण अधिकारी गैर-संस्थागत राजाराम चंद्रवंशी, परामर्शदाता अविनाश सिंह ठाकुर, श्रीमती लक्ष्मी साहू सदस्य बाल कल्याण समिति एवं जिला जेल के कर्मचारी उपस्थित थे।