छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिक महासंघ ने सियानो का किया सम्मान

भिलाई । भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ एवं हेल्पेज इंडिया से संयुक्त तत्वावधान में वृद्धजन दिवस के पूर्व संध्या पर वृद्धजन दिवस सम्मान समारोह का आयोजन हाउसिंग बोर्ड सियान सदन में आयोजित किया गया। प्रोग्राम में वैशाली नगर, कैलाश नगर, शांतिनगर, राधिका नगर, प्रियदर्शिनी नगर, हाउसिंग बोर्ड कोहका के सियान सदन के 80 वर्ष पुर्ण कर चुके 30 वृद्धजनों का सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य आतिथि भिलाई नगर निगम के महापौर एवं भिलाई विधायक  देवेंद्र यादव , अध्यक्षता मोहन लाल गुप्ता, अखिल भारतीय गुप्ता हलवाई समाज अध्यक्ष, एवम विशेष आतिथि हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ के प्रभारी शुभंकर बिस्वास उपस्थित हुए।

भिलाई वरिष्ट नागरिक महासंघ के अध्यक्ष सत्यनारायण अप्पारी ने महासंघ की गतिविधियां की जानकारी दिया साथ ही कहा कि आज वृद्धजन समाज के लिए बोझ नही है अनुभव की पूंजी है वृद्धजन कमजोर नहीं उपेक्षा, अकेलापन, बेकार समझा जा रहा है। शासन को उन्हें सम्मान से पेंशन राशि देने पर विचार करना चाहिए। हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ रायपुर के प्रभारी शुभंकर बिश्वास ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत मे वृद्धजनों की संख्या बढ़ती जा रही है वर्तमान में अनुमानित रूप से 13 करोड़ वृद्धजन भारत मे है । विश्व मे सबसे कम पेंशन राशि  भारत के लोगो को मिल रहा है, भारत में अधिकांश वृद्धजन जिनके पास कोई कार्य नही है वे सरकारी पेंशन पर ही जीविका चलाते है जिसमें पुरूषों की जनसंख्या सबसे अधिक है । आज  वृद्धजनों को पेंशन के रूप में छत्तीसगढ़ में 300रुपए से 700 रुपये दिया जा रहा है, जिस पर जीविका चलाना मुश्किल होता जा रहा है। जबकि अन्य प्रदेश में पेंशन राशि अधिक है । उन्होंने  वृद्धजनों के लिए यूनिवर्सल पेंशन योजना लागू करने पर जोर दिया।

जिससे पेंशन की राशि मे भिन्नता ना आये।

मोहन लाल गुप्ता ने अंतरष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कहा कि आज समाज मे वृद्धजनों का सम्मान होना चाहिये। उन्होंने बुढ़ापे में होने वाली परेशानी की चर्चा किया तथा कहा कि आज  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है कांग्रेस हमेशा से वृद्धजनों का सम्मान करती रही है शासन को वृद्धजनों के परेशानी को देखते हुए उन्हें सुविधा मिले इसके लिए विधान सभा मे विधेयक लाना चाहिए।

मुख्य अतिथि के रूप में महापौर एवम विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि अंतराष्ट्रीय वृद्धज दिवस के अवसर पर मैं हमेशा आप सभी के बीच आता हूं आप सभी का प्यार मेरी शक्ति है। मै इसी हाउसिंग बोर्ड का निवासी हूं आप सभी का प्यार स्नेह ने मुझे सबसे कम उम्र का महापौर बनाया था आप सभी के आशीर्वाद से फिर मै राज्य में सबसे कम उम्र का विधायक बना हूँ। मेरा प्रयास रहा हैं कि मैं वृद्धजनों के लिए सियान सदन का निर्माण कार्य को जारी रखुं भिलाई के सभी क्षेत्र में सियान सदन बना है, जहाँ नही बना है वहां बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भिलाई वरिष्ट नागरिक महासंघ के अध्यक्ष ने जो तीन बाते रही है उसका समाधन के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए एमै अपनी ओर से नव यूको से सम्पर्क कर इस समस्या का समाधान करने का बात उन्होंने कही। साथ ही घोषणा किया कि अब आगमी  वर्ष में अंतरष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भिलाई नगर निगम शासन स्तर पर निगम के सभी जोन में मनाई जाएगी जिसमे सभी वृद्धजनों का सम्मान होगा उनकी इस बात पर सदन में उपस्थित सभी ने इसका स्वागत किया। योग का प्रदर्शन डॉ छाया विश्वकर्माएसुमन मकढ़े ने किया। कार्यक्रम का संचालन भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के महासचिव गजानंद साहू ने किया ।

Related Articles

Back to top button