देश दुनिया

भिवानी में मिले दो शवः 27 साल की महिला टीचर की लाश घर तो नहर के पास मिली शख्स की डेडबॉडी Two dead bodies found in Bhiwani: The body of a 27-year-old female teacher was found at home and the dead body of a person found near the canal

भिवानी. हरियाणा के भिवानी में दो अलग-अलग जगह एक महिला व एक पुरुष के शव मिलने पर सनसनी फैल गई. हैरानी की बात ये है कि दोनों के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, पर शक किसी पर नहीं जता रहे. ऐसे में ये हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए पहली बन गई है. पहला मामला सदर थाना के बापोड़ा गाँव का है, जहाँ 27 वर्षीय एक विधवा टीचर आरती का शव उसी के घर में मिला. बताया जाता है कि आरती की शादी 2014 में हुई थी. दो साल पहले उसके पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. अब आरती का शव घर के एक कमरे में मिला.

 

पिता ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका आरती के पिता नरेन्द्र ने कहा कि आरती के गले में चोट के निशान हैं और मुँह व नाक से ख़ून निकला है. ऐसे में हत्या की आशंका है, पर शक किसी पर नहीं. वहीं मामले की जाँच कर रहे सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रवीन्द्र ने कहा कि मृतका के पिता की शिकायत पर बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्यवाही होगी.

 

34 साल के राधेश्याम का भी शव मिला
दूसरा मामला बवानीखेड़ा क़सबे का है, जहाँ 34 वर्षीय राधेश्याम का शव नहर पार पड़ोस के गाँव पुर के खेतों में मिला. मृतक के भाई भीमसिंह ने भी राधेश्याम की हत्या की आशंका जताई है, पर शक किसी पर नहीं. भीमसिंह ने कहा कि राधेश्याम अपने सालों के साथ करनाल में काम करता था. वह करनाल से बस में बवानीखेड़ा आया पर घर नहीं पहुँचा. वहीं मामले की जाँच कर रहे सब इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद मौत या हत्या का ख़ुलासा होगा. ज़िला में दो अलग अलग जगह मिले शवों का ममला गंभीर है. दोनों के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं पर शक किसी पर नहीं. ऐसे में इस गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए पहेली बन गया है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button