दुग्ध महासंघ कर्मचारियों के नियमितीकरण की होगी पहल Initiative will be taken for regularization of milk federation employees

भिलाई/ छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ बीएमवाय उरला में कार्यरत संविदा, दैनिक वेतनभोगी व अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण की शासन प्रशासन से पहल की जाएगी। भारतीय मजदूर संघ के नेता विष्णु चन्द्राकर व राम अवतार साहू ने दैनिक वेतनभोगी छत्तीसगढ़ दुग्ध कर्मचारी संघ की मासिक बैठक में इस बात का भरोसा दिया है।
बीएमवाय उरला स्थित छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध दैनिक वेतनभोगी छत्तीसगढ़ दुग्ध कर्मचारी संघ की मासिक बैठक 10 अगस्त को हुई। इस बैठक में नगरीय निकाय स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के महामंत्री विष्णु चन्द्राकर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राम अवतार साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में दैनिक वेतनभोगी, संविदा और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का उल्लेख किया गया है। लेकिन आज तक इस दिशा में सरकार की ओर से कुछ भी नहीं किया गया है।
वरिष्ठ नेतद्वय विष्णु चन्द्राकर और राम अवतार साहू ने दुग्ध महासंघ में कार्यरत सभी संविदा, दैनिक वेतनभोगी व अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण का लाभ दिलाने मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, सहकारिता मंत्री और दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू सहित प्रबंधन से पत्राचार करने का भरोसा दिया। नियमितीकरण की दिशा में ठोस कार्यवाही नहीं होने पर वृहद आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
https://youtu.be/LPhvwKYUu0U



