Uncategorized
कोंडागांव: भोंगापाल में 03 जनवरी से जिले भर के खिलाड़ी दिखायेंगे अपना जौहर
कोण्डागांव । जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में “भोगापाल खेल महोत्सव” का आयोजन 3 जनवरी से 9 जनवरी 2019 तक किया जायेगा। जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम के मार्गदर्शन में आयोजित भोंगापाल खेल महोत्सव में कोण्डागांव जिले के ओपन वर्ग अन्तर्गत महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों के लिए कबड्डी, व्हाॅलीवाॅल, रस्साखींच, तीरंदाजी अंतर्गत सामान्य तीर-धनुष एवं इण्डियनराउण्ड तथा एथलेटिक्स विधा अंतर्गत 100मी. 200 मी. 400/800 मी. 1500/3000 मी. दौड़ एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न होगी। सभी प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग के लिए अलग – अलग पुरूस्कार राशि निर्धारित की गई है।
ज्ञातव्य है कि कबड्डी में विजेता टीम को 25 हजार रूपये एवं उपविजेता को 20 हजार रूपये व्हाॅलीवाॅल में विजेता टीम को 25 हजार रुपये एवं उपविजेता को 20 हजार रुपये रस्साखींच में विजेता टीम को 25 हजार रूपये एवं उपविजेता को 20 हजार रूपये तीरंदाजी में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले को 10 हजार रूपये, द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले को 7 हजार रूपये एवं तृतीय स्थान वाले को 5 हजार रूपये एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले को 5 हजार रूपये, द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले को 3 हजार रूपये एवं तृतीय स्थान वाले को 2 हजार रूपये लोकनृत्य में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले को 25 हजार रूपये द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले को 20 हजार रूपये एवं तृतीय स्थान वाले को 15 हजार रुपये इस प्रकार कुल 4 लाख 98 हजार नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
‘‘भोंगापाल खेल महोत्सव’’ में सम्मिलित होने वाले इच्छुक प्रतिभागी या दल अपना पंजीयन दिनांक 28 दिसम्बर 2018 तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला कोण्डागांव, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोण्डागांव, समस्त जनपद पंचायत जिला कोण्डागांव एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय जिला कोण्डागांव में करा सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दल एवं प्रतिभागियों का पंजीयन निःशुल्क किया जाएगा। 30 दिसम्बर 2018 को खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला कोण्डागांव द्वारा बेलापत्रक (फिक्सर) बनाया जाएगा एवं किस टीम को कब एवं किस दल के साथ मैच खेलना है, इससे सबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। सामूहिक खेल कबड्डी, व्हाॅलीवाल, रस्साखींच में अतिरिक्त खिलाड़ी सहित दल के सदस्यों की संख्या 10 एवं 01 कोच मान्य होंगे। जबकि व्यक्तिगत खेलो में प्रतिभागियों की स्वयं अपनी सहभागिता होगी। इसके अलावा लोकनृत्य दल में नृतक, वादक एवं टीम प्रभारी सहित कुल सदस्यों की संख्या 40 निर्धारित की गई है। लोकनृत्य प्रस्तुतिकरण की समय सीमा 15 मिनट निर्धारित है। उपरोक्त समस्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं दलों को स्वयं के व्यय से भोंगापाल आयोजन स्थल पर पहुंचना होगा। प्रतिभागी अपने साथ मौसम के अनुकूल गर्म कपड़े एवं बिस्तर, आवश्यक दैनिक उपयोग की सामग्री अपने साथ अनिवार्य रूप से लाएंगे। उनके आवास एवं भोजन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जावेगी। दिनांक 28 दिसम्बर 2018 संध्या 05.00 के उपरांत पंजीयन की कार्यवाही नहीं होगी। भोंगापाल खेल महोत्सव से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला कोण्डागांव सम्पर्क नं. 9424296800, 9691314327 एवं 9424291760 से सम्पर्क किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की पहल पर विकासखण्ड फरसगांव के ग्राम भोंगापाल में जनवरी माह में 3 जनवरी से 9 जनवरी 2019 तक राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का मेगा कैंप आयोजित होगा। जिसके लिए संबंधित विभागों द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही है।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008