चोरी के 02आरोपी गिरफ्तार किया गया चोर के 02आरोप्य को नियंत्रित किया गया

चोरी के 02आरोपी गिरफ्तार किया गया
अजय शर्मा सबका संदेश ब्यूरो
लक्ष्मी सिदार हाथीटीकरा ने 25 मार्च की रात्रि में कोई अज्ञात चोर घर के ऊपर कमरे का दरवाजा खोलकर वहाँ रखे LED TV और HP कंपनी का प्रिंटर सहित अन्य सामान को चोरी कर ले गया है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी नैला में अपराध क्रमांक 160/21 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान मुखबिर लगाया गया था। मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक ग्राम सरखो तरफ मोबाइल एवं कुछ सामान बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।सूचना से चौकी प्रभारी नैला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर(भापुसे) के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर चौकी नैला टीम द्वारा घेराबंदी कर युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम संतु उर्फ संतकुमार पटेल औराईकला का रहने वाला बताया संदिग्ध लग रहे युवक को सामान बेचने ग्राहक तलाशने के सम्बंध में पूछताछ करने पर वह टाल मटोल करने लगा किंतु मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर वह युवक टूट गया और बताया कि मार्च महीने के 25-26 तारीख को अपने साथी सुरेंद्र उर्फ चीनू पटेल औराईकला के साथ मिलकर ग्राम हाथी टिकरा में लक्ष्मी सिदार के घर से LED TV एवं HP कम्पनी का प्रिंटर एवं मोबाइल चोरी करना कबुल किया,और बताया कि लॉक डाउन होने के कारण अभी तक चोरी के सामान को छिपाकर रखे थे बिक्री नही कर पाये थे इसीलिए आज ग्राहक तलाश करने सरखो तरफ घूम रहा था।सन्तु पटेल की निशानदेही पर दूसरे आरोपी सुरेंद्र उर्फ चीनू पटेल को ग्राम औराईकला से गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से चोरी किये सामान LED TV,HP कम्पनी के प्रिंटर, वीवो कम्पनी का मोबाइल को जप्त किया गया ।आरोपी (1).संतकुमार उर्फ संतु पटेल पिता स्व रामबगस पटेल उम्र 19 वर्ष लगभग(2).सुरेंद्र उर्फ चीनू पटेल पिता बेदराम पटेल उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम औराईकला चौकी नैला जिला जांजगीर चाम्पा(छत्तीसगढ़) को धारा 457,380 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जांजगीर निरी0 विनोद मंडावी, चौकी प्रभारी नैला उनि सीपी कंवर,प्रधान आर0 चंद्रशेखर पटेल,आर0लक्ष्मीकांत कश्यप,अमृत सूर्या एवं चौकी नैला स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।*