छत्तीसगढ़

किसानों की समस्या को लेकर सामने आए, इंटक उपाध्यक्ष सुमित पाल (रोमी) खनूजा ।।INTUC Vice President Sumit Pal (Romi) Khanuja came to the fore about the problem of farmers.

।। किसानों की समस्या को लेकर सामने आए, इंटक उपाध्यक्ष सुमित पाल (रोमी) खनूजा ।।

।। कुंडा न्यूज।।

।। कार्यालय कनिष्ठ अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित कुंडा, जिला कबीरधाम में कनिष्ठ अभियंता (जे ई) का पद विगत डेढ़ माह से खाली रहने के कारण कृषि प्रधान क्षेत्र वह गन्ना उत्पादन में अग्रणी क्षेत्र कुंडा के किसान भाइयों एवं आम जनता के परेशानियों को देखते हुए सुमित पाल (रोमी) खनूजा ने वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर छत्तीसगढ़ शासन रायपुर तथा क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर तथा जिला कलेक्टर जिला कबीरधाम को पत्र के माध्यम से सूचित कर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित कुंडा में कनिष्ठ अभियंता (जे ई) पदस्थ करने की मांग की है ।।

Related Articles

Back to top button