छत्तीसगढ़

कवर्धा -: कोरोना प्रोटोकॉल के नाम पर शासकीय कार्यालय बंद पर दोहरा निती प्रशासन अपनाई है जिसका विरोध किया अध्यक्ष प्रकाश वर्मााकवर्धा -: कोरोना प्रोटोकॉल के नाम पर शासकीय कार्यालय बंद पर दोहरा निती प्रशासन अपनाई है जिसका विरोध किया अध्यक्ष प्रकाश वर्मा कवर्धा -: कोरोना प्रोटोकॉल के नाम पर शासकीय कार्यालय बंद पर दोहरा निती प्रशासन अपनाई जिसका विरोध किया अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने

कवर्धा -: कोरोना प्रोटोकॉल के नाम पर शासकीय कार्यालय बंद पर दोहरा निती प्रशासन अपनाई है जिसका विरोध किया अध्यक्ष प्रकाश वर्मा !

छत्तीसगढ शासन ने कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन के हवाले जिला का हाल सुधार करने घोषणा कर राज्य सरकार चैन की बंशी बजा रही है ! जो छत्तीसगढ वासियो के लिए अच्छा संकेत नही है! जिस हलात में प्रदेश के गांव गली तक कोरोना पहूंच गई है और लगातार मौत की आकडा आ रही है ऊससे लगता है चाईना का बुहान बन गया है छत्तीसगढ! हमारे राज्य के अनेक घर सुना हो गया है! कब कौन चला जायेगा कोई निश्चित नही है ! सरकार जिला प्रशासन के हवाले आम नागरिक को कर दिया है! जबकी जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण मरीज को अपने हाल पर छोड रखा है जिससे कोरोना संक्रमण मरीज की संख्या दीन दूना रात चौगुना के साथ वृद्धि हो रही है! इधर जिला प्रशासन ने लाकडाऊन के नाम पर सरकारी कार्यालय पर आम नागरिक को आने-जाने से पूर्णता बंद करने का एलान कर प्रशासन के कार्य शैली पर कोरोना के आड पर परदा डालने का काम किया है! जबकी वही सरकारी संस्था जहा पब्लिक भीड का मुख्य स्थान शराब दूकान सरकारी राशन दूकान को छूट दे रखा है जहा भीड लगती है ! किंतू जहा गीने चुने लोग कलेक्टर कार्यालय हो या अन्य विभागीय कार्यालय जहा पर नाम मात्र के लोग पहूंचते है जनता के समस्या लेकर या प्रशासन के काम काज को अवलोकन पर जीसे बंद कर दिया गया है! जबकी कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी अधिकारी को लाखो हजारो रूपये के वेतन के अलावा तमाम सुविधा मुहैया कराई है सरकार बावजूद कार्यालय बंद करना आम नागरिक पर प्रतिबंध लगाना वही शराब दूकान और सरकारी राशन दूकान जहा सरकार कुछ भी नही देती ऊसे चालू रखकर भीड लगवाती है! जिससे दोहरा निती प्रशासन का है इसका विरोध के साथ निंदा जिला प्रेस क्लब कबीरधाम के अध्यक्ष एवं नागरिक संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष और शिवसेना जिला प्रमुख प्रकाश वर्मा ने किया है! वही माननीय मुख्यमंत्री जी एवं मोहम्मद अकबर से अपिल किया है! सभी सरकारी कार्यालय से आम नागरीक के प्रतिबंध को हटाया जाये ! और भीड वाले संस्थान को कुछ समय के लिए बंद रखा जाये और जिला अस्पताल में वेल्टीलेटर आक्सीजन की बेवस्था और की जाये साथ ही कोरोनटाईन सेंटर पर मरीज रखा नही जा रहे है ? जिससे कोरोना फैल रहा है !इस लिए कोरोना मरीज को कोरोनटाईन सेंटर में रख कर ऊचित इलाज और सुविधा सरकार बेवस्था कराये ! ताकी अनेक घर परिवार सुना होने से बचाया जा सके और यह सरकार की जिम्मेदारी है! जिला प्रशासन के हवाले छोडकर बंशी बजाना बंद करें राज्य सरकार !

Related Articles

Back to top button