छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आयुक्त ने वैक्शीनेशन सेंटरों का अवकाश के दिन किया औचक निरीक्षण, Commissioner conduct surprise inspection of Vacation Center

अनुपस्थित शिक्षाकर्मी को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

रिसाली / निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने रविवार अवकाश के दिन वार्डों में संचालित सभी टीकाकरण केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सभी सेंटरों में टीका वैक्शीन की मांग के अनुरूप आपूर्ति होने की जानकारी के साथ साथ प्रतिदिन की टीकाकरण की संख्यात्मक जानकारी भी स्वास्थ्य कर्मियों से प्राप्त किए। इस दौरान आयुक्त ने सेंटरों में वैक्शीनेशन के लिए पहुंच रहे सिनियर सिटिजन्स के बैठने के लिए टेबल कुर्सी व पीने की शुद्ध पानी की उपलब्धता की भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जोरातराई टीकाकरण केन्द्र में डयूटी में अनूपस्थित पाए जाने पर शिक्षक चैन सिंह साहू को नोटिस जारी करने के निर्देश मातहतों को दिए। बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केन्द्र ने पूरे अप्रेल माह भर सरकारी छुट्टियों के दौरान भी सभी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के कोरोना टीकाकरण केन्द्रांे को संचालित करने का निर्णय किया है तथा संेटरों में तैनात कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

संवेदनशील स्थलों का युद्ध स्तर पर प्रतिदिन सैनेटाइजेशन

कोरोना के खिलाफ जंग में संक्रमण रोकने आयुक्त श्री सर्वे के निर्देश पर व निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने निगम के सभी संवेदनशील जगहों पर युद्ध स्तर पर सैनिटाइज का छिड़काव किया जा रहा है। निगम क्षेत्र के पूरे 40 वार्डों में संचालित टीकाकरण केन्द्रों के अलावा कंटेनमेंट जोन एवं रिसाली मुक्तिधाम सहित संक्रमित मरीजों के घर जाकर प्रतिदिन युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। उक्त हेतु निगम में 4 सदस्यी सैनेटाइजेशन कर्मी 24 घंटे डयूटी में मुस्तैद  है। आयुक्त श्री सर्वे ने सैनेटाइजेशन टीम को हर संवेदनशील जगहों पर सूचना मिलते ही मिनटों में पहुंचने का निर्देश दिया है। सैनेटाइजेशन के अलावा उपरोक्त जगहों का नियमित रूप से साफ सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है।

संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार…….. निगम कर्मी 24 घंटे अलर्ट मोड पर

रिसाली निगम में कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार को लेकर जिला प्रशासन के गाइड लाइन अनुसार सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए रिसाली मुक्तिधाम में पूरे संसाधनों के साथ निगम के कोरोना वारियर्स 24 घंटे डयूटी में मुस्तैद है। 5 सदस्यीय इस टीम द्वारा अपने जीवन को जोखिम में डाल कर संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार कर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

Related Articles

Back to top button