छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीएम ने बजट में दिखाया सब्जबाग-अखिलेश सोनी, CM showed Sabzbagh-Akhilesh Soni in the budget

दुर्ग / भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्तुत बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट में नया तो कुछ नहीं है लेकिन प्रदेश सरकार का यह बजट ऐसा सब्जबाग है जहां आम आदमी अपना सब कुछ लुटाने को विवश होगा। प्रदेश सरकार ने किसानों सहित आम आदमी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की किसी योजना पर बात नहीं किया चुनावी घोषणा पत्र में सम्मिलित रोजगार सृजनए बेरोजगारी भत्ता और कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर इस बजट में कोई प्रावधान नहीं दिख रहाए ना ही भूपेश सरकार की इनमें किसी प्रकार की कोई इच्छा शक्ति दिख रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत यह बजट पूर्णत: उत्साह विहिन और प्रदेश में दिख रहे आर्थिक संकट की झलक वाला बजट है। यह बजट राज्य के प्रति व्यक्ति की आय कम करने के साथ.साथ गरीबी को बढ़ावा देने वाला सिद्ध होगा। अखिलेश सोनी ने कहा कि भूपेश सरकार का 97106 करोड रुपए का बजट शहरी क्षेत्रए औद्योगिक क्षेत्र व इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र से रहित है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिस प्रकार चुनावी वादों को सिर्फ घोषित कर यह सरकार सत्ता में आई है वैसे ही यह बजट पुन: लोक लुभावनी सपनों की तरह है जो कि पूरा होते नजर नहीं आएगा क्योंकि बजट में राजस्व व्यय ज्यादा वक्त पूंजीगत व्यय कम है। इससे राज्य के बढ़ते खर्चे पर रिजर्व बैंक से कई बार लिए गए करोड़ों रुपए के कर्ज को कैसे पटाया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button