Uncategorized

*साजा एस. डी. एम. को छः सूत्रीय मांगों के निराकरण करने हेतु महामहिम राज्यपाल (छ.ग. शासन), माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ शासन के नाम से ज्ञापन सौंपा गया*

बेमेतरा:- गवर्नमेट एप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन जिला बेमेतरा के तत्वाधान में, ब्लाक ईकाई साजा के द्वारा साजा एस. डी. एम. को छः सूत्रीय मांगों के निराकरण करने हेतु महामहिम राज्यपाल ( छ.ग. शासन), माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ शासन के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।

छत्तीसगढ़ में निवासरत मूलनिवासी के 51 प्रतिशत जनसंख्या से अधिक कर्मचारियों, समाज के बेरोजगार युवाओं को प्रतिनिधित्व से वंचित होना पड़ रहा है। इसलिए गवर्नमेंट एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम/द्वितीय चरण में निम्न मांग के निराकरण हेतु सादर प्रस्तुत:- 1. पदोन्नति में आरक्षण पर लगी रोक हटाने, माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में शीघ्र सुनवाई हेतु लिखित में अंयावेदान दिया जावें। 2. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिंदी माध्यम के सभी विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति/संविदा शिक्षकों/कर्मचारियों की जगह नियमित भर्ती किया जाये। 3. राज्य में एस.टी., एस.सी., ओ.बी.सी. को प्रदत्त आरक्षण को संविधान के 9वीं अनुसूची में शामिल करने विधानसभा से प्रस्ताव पास कर संविधान संशोधन समिति भारत सरकार को भेजी जाये। 4. एस.टी., एस.सी., ओ.बी.सी., के लिए रिक्त बैकलॉग पदों की पूर्ति हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। 5. पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाये। 6. श्रीकांत दुबे निलंबित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के विरुद्ध एस्ट्रोसिटी एक्ट के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की जाये। महोदय उपरोक्त कंडिकावार/विभागवार समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित करने की कृपा करें। उपस्थित सदस्य सुरेश नवरंगे (जि.उपाध्यक्ष), हेमंत कुमार टंडन (ब्लाक अध्यक्ष), रोशन कुमार महिलांगे, अगमदास मारकण्डे, दिनेश बारले, मुकेश टंडन (भीम रेजीमेन्ट साजा ब्लॉक प्रभारी), ओमप्रकाश साहू (साजा ब्लॉक उपाध्यक्ष भीम रेजीमेन्ट), लोमश साहू, आदि उपस्थिति हुए।

Related Articles

Back to top button