छत्तीसगढ़

डोंगरगढ़ नगर पालिका चुनाव में सत्तासीन कांग्रेस बीजेपी से एक कदम पीछे, 24 वार्डों में से 11 में बीजेपी, 10 में कांग्रेस और 3 वार्डो में निर्दलीय का कब्जा, बहुमत के लिए चाहिए 13

डोंगरगढ़ नगर पालिका चुनाव में सत्तासीन कांग्रेस बीजेपी से एक कदम पीछे, 24 वार्डों में से 11 में बीजेपी, 10 में कांग्रेस और 3 वार्डो में निर्दलीय का कब्जा, बहुमत के लिए चाहिए 13

 

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़ – डोंगरगढ में नगर पालिका निर्वाचन 2019 के अंतर्गत नगर पालिका के समस्त 24 वार्ड पार्षद के परिणाम आ गए है।जिसमे कांग्रेस पार्टी के 10, बीजेपी के 11 प्रत्याशी की जीत हुई है तो वहीँ तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी विजय हुए है,शहर की सत्ता के लिए 13 पार्षदों का बहुमत होना

 

आवश्यक है। लेकिन कांग्रेस को इसके लिए तीन तो बीजेपी को केवल दो पार्षदों की जरूरत है। इसलिए सत्ता की चाबी निर्दलीय प्रत्याशियों के हाथो में है। मतगणना डोंगरगढ़ के हाई स्कूल प्रांगण में पुलिस की कड़ी व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण हुई और सभी जीते हुए प्रत्याशियो को निर्वाचन अधिकारी एस डी एम अविनाश भोई ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। देखना यह है कि निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा या कांग्रेस किसे समर्थन देते है।

सबसे अधिक मतों से विजयी हुई नेमलता कण्डरा

डोंगरगढ़ नगर पालिका चुनाव में 24 वार्डों में से वार्ड नं. 21 के कांग्रेस प्रत्याशी नेमलता मनोहर कंडरा को 873 मत प्राप्त हुए वहीं निकटतम प्रत्याशी भाजपा की रूही कंडरा को 426 मत प्राप्त हुए और जीत का आंकड़ा 447 मत है नेमलता मनोहर कंडरा ने कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे बड़ी जीत दर्ज कराई है जो 24 वार्डों में सबसे अधिक है।

 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 1 कांग्रेस शिव निषाद प्राप्त मत 548 निकटतम प्रत्याशी युगल किशोर ठाकुर प्राप्त मत 296 जीत का आंकड़ा 252 मतों से शिव निषाद चौथी बार अपनी जीत दर्ज कराई, वार्ड नं. 2 में बीजेपी के राजेश गजभिए जीते प्राप्त मत 407 निकटतम प्रत्याशी देवेंद्र साखरे निर्दलीय प्राप्त मत 357, जीत का आंकड़ा 50 मतों से राजेश गजभिए ने अपनी जीत दर्ज कराई। वार्ड नं. 3 में बीजेपी प्राची सौमित्र सोनी प्राप्त मत 431 निकटतम प्रत्याशी चंद्रशेखर ब्रह्मणकर निर्दलीय प्राप्त मत 306, जीत का आंकड़ा 125 मतों से प्राची सौमित्र सोनी अपनी जीत दर्ज कराई वहीं वार्ड नं. 4 बीजेपी डी एकेश राव प्राप्त मत 343 निकटतम प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सोनी (मारुति) निर्दलीय प्राप्त मत 169, जीत का आंकड़ा 174 मतों से डी एकेश राव ने अपनी जीत दर्ज कराई, वार्ड नं. 5 से बीजेपी के कमलेश धमगाये प्राप्त मत 369 निकटतम प्रत्याशी संजीव बकसरे प्राप्त मत 245, जीत का आंकड़ा 124 मतों से कमलेश धमगाये ने जीत दर्ज कराई। इसी तरह वार्ड नं. 6 से कांग्रेस के रमेश लिल्हारे प्राप्त मत 198 निकटतम प्रत्याशी तरुण कुमार हथेल निर्दलीय प्राप्त मत 95 जीत का आंकड़ा 103 मतों से रमेश लिल्हारे ने चौथी बार अपनी जीत दर्ज कराई वहीं वार्ड नं. 7 बीजेपी कुसुम मरकाम को प्राप्त मत 403 निकटतम प्रत्याशी बुधराम कोर्राम प्राप्त मत 402, जीत का आंकड़ा 1 मत से कुसुम मरकाम ने अपनी जीत दर्ज की, वार्ड नं. 8 निर्दलीय अलका सहारे प्राप्त मत 377 निकटतम प्रत्याशी मंजूलता सिन्हा प्राप्त मत 217 जीत का आंकड़ा 160 मतों से अलका सहारे ने अपनी जीत दर्ज कराई। वार्ड नं.
9 निर्दलीय अनिता लोकेश इंदुरकर को प्राप्त मत 648 निकटतम प्रत्याशी माया भास्कर को प्राप्त मत 254, जीत का आंकड़ा 394 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी अनिता लोकेश इंदुरकर ने अपनी जीत दर्ज कराई। वार्ड नं.
10 बीजेपी काजल डोंगरे प्राप्त मत 643 निकटतम प्रत्याशी राखी सहारे निर्दलीय प्राप्त मत 487, जीत का आंकड़ा 156 मतों से काजल डोंगरे ने अपनी जीत दर्ज कराई।
इसी प्रकार वार्ड नं. 11 से निर्दलीय उमा महेश वर्मा को प्राप्त मत 420 एवं निकटतम प्रत्याशी प्रमोद सिंह ठाकुर प्राप्त मत 152 जीत का आंकड़ा 267 मतों से उमा महेश वर्मा ने अपनी जीत दर्ज कराई वहीं वार्ड नं.12 से कांग्रेस दीपाली हरीश भंडारी को प्राप्त मत 648 निकटतम प्रत्याशी सविता दरगढ़ को प्राप्त मत 274 जीत का आंकड़ा 374 मतों से दीपाली हरीश भंडारी ने अपनी जीत दर्ज कराई। वार्ड नं. 13 बीजेपी से अमित छाबड़ा को प्राप्त मत 473 निकटतम प्रत्याशी जगजीत सिंह भाटिया उर्फ सन्नी प्राप्त मत 406 जीत का आंकड़ा 67 मतों से अमित कुमार छाबड़ा ने अपनी जीत दर्ज कराई। वार्ड नं.14 में कांग्रेस के सुदेश मेश्राम को प्राप्त मत 647 निकटतम प्रत्याशी मुकेश रामटेके प्राप्त मत 632 जीत का आंकड़ा 15 मतों से सुदेश मेश्राम ने अपनी जीत दर्ज कराई, वार्ड नं.15 कांग्रेस के मनोज साहू को प्राप्त मत 466 निकटतम प्रत्याशी परविंदर सिंह मोंटी प्राप्त मत 320 यहां जीत का आंकड़े 146 मतों से मनोज साहू ने अपनी जीत दर्ज कराई। इसी तरह वार्ड नं. 16 कांग्रेस के बलदेव यादव को प्राप्त मत 493 निकटतम प्रत्याशी दीपक ठाकुर प्राप्त मत 405 जीत का अंतर 88 मतों से बलदेव राम यादव ने अपनी जीत दर्ज कराई वहीं वार्ड नं. 17 बीजेपी के राकेश अग्रवाल प्राप्त मत 459 निकटतम प्रत्याशी शेखर सोनी प्राप्त मत 452 जीत का आंकड़ा 7 मतों से राकेश अग्रवाल अपनी ने जीत दर्ज कराई। बात करें वार्ड नं. 18 की तो यहां पर बीजेपी की आयशा बेगम को प्राप्त मत 436 एवं निकटतम प्रत्याशी त्रिवेणी वाघमारे प्राप्त मत 264 जीत का आंकड़ा 172 मतों से आयशा बेगम ने अपनी जीत दर्ज कराई वहीं वार्ड नं. 19 में कांग्रेस के राधेकृष्ण कन्नौजिया को प्राप्त मत 502 निकटतम प्रत्याशी राकेश कश्यप बबली प्राप्त मत 286 जीत आंकड़ा 216 राधेकृष्ण कनौजिया ने अपने जीत दर्ज कराई। इसी प्रकार वार्ड नं. 20 में बीजेपी के हरीश मोटघरे को प्राप्त मत 241 निकटतम प्रत्याशी भरत भूषण मेश्राम प्राप्त मत 240 जीत का आंकड़ा 1 मत से हरीश मोटघरे ने अपनी जीत दर्ज कराई वहीं वार्ड नं. 21 से नेमलता मनोहर कंडरा प्राप्त मत 873 निकटतम प्रत्याशी रूही कंडरा प्राप्त मत 426 जीत का आंकड़ा 447 मतों से नेमलता मनोहर कंडरा ने अपनी जीत दर्ज कराई। वार्ड नं. 22 में कांग्रेस के राहुल यादव को प्राप्त मत 574 निकटतम प्रत्याशी जी संतोष राव संतु प्राप्त मत 217 जीत के आंकड़े 357 मतों से राहुल ठाकुर राम यादव रिंकू ने अपनी जीत दर्ज कराई, वार्ड नं. 23 की बीजेपी शालिनी ताम्रकार को प्राप्त मत 354 निकटतम प्रत्याशी त्रिवेणी त्रिलोक साहू प्राप्त मत 160 जीत का आंकड़ा 194 मतों से शालिनी ताम्रकार ने अपनी जीत दर्ज कराई वहीं वार्ड नं. 24 में कांग्रेस जया आशीष सिंह प्राप्त मत 313 निकटतम प्रत्याशी पुष्पा तिवारी प्राप्त मत 220 जीत का आंकड़ा 93 मतों से जया आशीष सिंह ने अपनी जीत दर्ज कराई।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button