देश दुनिया

देश-दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर क्या है ताजा स्थिति What is the latest situation about the corona virus in the country and the world

भारत और दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। दुनियाभर में कुल केस 13 करोड़ के पार पहुंच गए हैं और 29 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत में कुल मामले अब सवा करोड़ की संख्या के पार पहुंच गए हैं और कोरोना के कुल मौतों का आंकड़ा एक लाख 50 हजार के आंकड़े के पार पहुंच गया है। देश में आज शाम तक कुल एक करोड़, 40 लाख, 95 हजार केस हैं। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 14,85,955 हैं। वहीं इलाज के बाद संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,24,76,190 है। अब तक कुल 1,73,111 मौतें देश में कोरोना से हुई हैं। दुनिया के दूसरे देशों से भारत की तुलना की जाए तो कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत दूसरे नंबर पर है। सिर्फ अमेरिका में ही भारत से ज्यादा मामले हैं।

देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 35 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में अब तक 58,715 मौतें हुई हैं। केरल में 11 लाख से ज्यादा तो कर्नाटक में 10 लाख से ज्यादा केस हैं। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में नौ लाख से ज्यादा कोरोना के मामले हैं। इसके बाद दिल्ली में सात तो पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में छह लाख से ज्यादा केस हैं। छत्तीसगढ़ में चार लाख तो मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में तीन लाख से ज्यादा केस अब तक मिले हैं। बिहार, असम, पंजाब में दो लाख से ज्यादा मामले हैं। जम्मू कश्मीर, झारखंड और उत्तराखंड में 1 लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार का कोरोना वायरस से निधन

पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव के बीच मुर्शिदाबाद जिले की समशेरगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रेजुल हक का गुरुवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद रेजुल हक का इलाज कोलकाता के एक अस्पताल में चल रहा था। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोहन मित्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के सचिव रोहन मित्रा ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘मुर्शिदाबाद जिले में समशेरगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रेजुल हक का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है। यही सच्चाई है, जिसका हम सामना कर रहे हैं। जाग जाइए और सतर्क रहिए। इस साल बचे रहिए, जीवित रहिए ताकि अगले साल का बंगाली कैलेंडर देख सकें।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। साथ ही लोगों से एक खास अपील की है। कार्तिकेय ने ट्वीट कर लिखा कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव हो गया हूं। अब कोरोना को हरा कर मिलूंगा दोस्तों। आप सब भी घर पर रहें, सुरक्षित रहें। मास्क, सेनीटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर अभी उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है। वहीं दूसरी ओर बेटे के पॉजिटिव आने पर सीएम शिवराज ने भी टेस्ट करवाया, जहां एंटीजन रिपोर्ट तो निगेटिव आई। अभी RT-PCR की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएम के परिवार के सदस्यों की भी मॉनिटिरिंग कर रही है।

दिल्ली में वीकएंड कर्फ्यू

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के चलते आज राजधानी में कई नई पाबंदियों का ऐलान किया है। जिसमें सबसे अहम फैसला वीकेंड कर्फ्यू लगाने का है। दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए वीएकएंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके। जानिए वीकएंड कर्फ्यू में क्या पाबंदियां रहेंगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि शनिवार और रविवार को किसी भी गैर जरूरी सड़कों पर आने और आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। दिल्ली में वीकएंड पर सभी बाजार, दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार ने मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए हैं। रेस्तरां सिर्फ होम डिलिवरी कर सकेंगे। सिनेमा हॉल 30 फीसदी क्षमता पर चलाए जा सकेंगे। शनिवार-रविवार को वही लोग बाहर जा सकेंगे, जिनके पास कर्फ्यू पास होगा। इस दौरान अंतरराज्जीय परिवहन भी खुला रहेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे। केजरीवाल ने साफ किया कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं होगी। यात्री अपना टिकट दिखाकर यात्रा कर सकते हैं। शादियों के लिए कर्फ्यू पास आवंटित किए जाएंगे। एक साप्ताहिक बाजार को एक दिन में और एक जोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी। साप्ताहिक बाजार में ज़्यादा भीड़ ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं

राहुल गांधी ने कहा- ना हॉस्पिटल में बेड हैं, ना वैक्सीन

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं और ना ही ऑक्सीजन। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीका उत्सव शुरू किया था, जिसके तहत लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की गई थी। इस पर राहुल ने निशाना साधते हुए लिखा कि वैक्सीन है भी नहीं, बस एक उत्सव का ढोंग हो रहा है। उन्होंने अंत में 2020 में शुरू की गई पीएम केयर्स योजना पर भी सवाल उठाए।

कई राज्यों में परीक्षाएं टलीं

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए राज्य के12वीं तक के स्कूल-कॉलेज 15 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। राज्य में बोर्ड एग्जाम समेत सभी परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। परीक्षाओं पर 15 मई के बाद फैसला लिया जाएगा। हरियाणा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, ओडिशा ने भी परीक्षाएं टाल दी हैं। ओडिशा और गुजरात की सरकार ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम टालने का फैसला लिया है। सरकार बाद में परीक्षा कराने पर विचार करेगी। वहीं हरियाणा सरकार ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है। बता दें इससे पहले बुधवार को शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टालने का ऐलान किया है।

कोरोना के बीच रमजान का महीना रमजान भी शुरू हो गया है। ऐसे में कर्नाटक सरकार ने कोरोना संक्रमण के बचाव के चलते कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। कर्नाटक सरकार ने कोरोना के मद्देनजर मस्जिदों में रमजान के महीने में होने वाले कार्यक्रमों के लिए गाइडलाइन जारी की है। कर्नाटक सरकार ने आदेश में कहा कि कंटेनमेंट जोन की मस्जिदें तब तक बंद रहेंगी जब तक क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं आता। वहीं बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने पर भी पूरी तरह से पांबदी लगाई गई है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना पूरी तरह से जरूर होगा।

केरल की सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। सरकार के आदेशों के मुताबिक ज्यादा से ज्यागा 100 लोगों को घर के अंदर एकत्रित होने और 200 तक लोगों को बाहर इकट्ठा होने की अनुमति दी गई है। वहीं राज्य में रात 9 बजे तक दुकानें खुली रहेगी। वहीं स्थानीय नेताओं को सामुदायिक कार्यक्रमों (इफ्तार पार्टी) से शामिल नहीं होने की अपील की है।

भारत को मिली कोरोना की तीसरी वैक्सीन

भारत में कोरोना वायरस के एक और टीके को मंजूरी मिल गई है। रूस द्वारा तैयार की गई कोविड-19 वैक्‍सीन स्पुतनिक- v को सरकारी पैनल ने अप्रूव कर दिया है। विशेषज्ञ समिति ने रूस के स्पुतनिक- v टीके के भारत में आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की है। अब भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) की औपचारिक मंजूरी जरूरी होगी। यह भारत में कोरोना के खिलाफ तीसरा हथियार है। स्पुतनिक द्वारा ट्रायल का डाटा पेश किया गया है, जिसके आधार पर ये मंजूरी मिली है, हालांकि, आज शाम तक ही सरकार द्वारा इसपर स्थिति स्पष्ट की जा सकती है। ये रूस की वैक्सीन है। स्पुतनिक वी को रूस में गैमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है।

डीजीसीआई इसके डेटा को देखेगा और इसके बाद इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी। डॉ. रेड्डी के सहयोग से स्पुतनिक वी ने भारत में 1600 उम्मीदवारों पर 3 क्लिनिकल ट्रायल किए है। स्पुतनिक वी को -18 डिग्री सेल्सियस में रखने की आवश्यकता है। बता दें वैक्सीन निर्माण के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) और हैदराबाद स्थित विरचो बायोटेक ने 20 करोड़ खुराक का उत्पादन करने के लिए एक समझौता किया है। स्पुतनिक V भारत को वैक्सीन की 8.5 करोड़ डोज़ मुहैया कराएगा। रूसी वैक्सीन का 9.1.6 फीसदी प्रभावी है और यूएई, भारत, वेनेजुएला और बेलारूस में फेज 3 के क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। बता दें कि देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन का इस्तेमाल पहले से ही हो रहा है। अब स्पुतनिक V को मंजूरी मिलने के बाद इस महामारी से निपटने में काफी मदद मिलेगी।

दुनिया में कोरोना की स्थिति

दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कुल मामले अब 13 करोड़ के पार पहुंच गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 29 लाख के पार पहुंच गई है। खासतौर से अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना का प्रकोप ज्यादा है। यूरोप के कई देशों में इसकी दूसरी और तीसरी लहर देखने को मिलने लगी है, जिसने चिंताएं और बढ़ी दी हैं। रूस और फ्रांस में हाल में तेजी से नए मामले आए हैं, कई और देशों में भी तेजी से मामले बढ़े हैं। दुनियाभर में आज शाम तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की बात करें तो ये संख्या 139,576,483 पर पहुंच गई है और 2,968,508 मौतें अब तक हो चुकी हैं। दुनिया में इस समय कोरोना के 24,107,338 एक्टिव मरीज हैं। वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या 111,078,220 है।

दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश अमेरिका, ब्राजील, भारत में हालात हर दिन और बिगड़ते जा रहे हैं। अमेरिका में बहुत खराब स्थिति है, वहां कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या सवा तीन करोड़ के पास पहुंच गई हैं और कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा पौने छह लाख को पार कर गया है। भारत में कोरोना केस सवा करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गए हैं और मौत का आंकड़ा एक लाख 50 हजार के पार पहुंच गया है। ब्राजील में कोरोना के केस एक करोड़ से ज्यादा हो गए हैं और इससे मौतों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है। इन तीनों देशों में दुनिया के आधे से ज्यादा कोरोना मरीज हैं।

इसके बाद फिर फ्रांस में 50 लाख, रूस में 46 लाख तो यूके में 43 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इटली और तुर्की में 38 लाख तो स्पेन में 33 लाख केस हैं। जर्मनी में 30 लाख से ज्यादा केस मिल चुके हैं। कोलंबिया, पौलेंड और अर्जेंटीना में 25 लाख तो मैक्सिको में 22 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले हैं।

ईरान में 20 लाख से ज्यादा केस अब तक आ चुके हैं। इसके बाद यूक्रेन में 18 और साउथ अफ्रीका, पेरु, इंडोनेशिया में 15 लाख से ज्यादा कोरोना के केस हैं। नीदरलैंड में 12 लाख, चिली, कनाड, रोमानिया में 9 लाख से ज्यादा मामले हैं। इराक, बेल्जियम, पुर्तगाल, इसराइल में आठ लाख से ज्यादा केस हैं। स्वीडन, फिलीपींस में सात लाख से ज्यादा मामले हैं। इसके बाद बांग्लादेश, पाकिस्तान, हंगरी, स्विटजरलैंड में 7 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले हैं।

कोरोना से मौतों की बात की जाए तो अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद मैक्सिको में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख पर पहुंच गया है। इंग्लैंड में कोरोना से एक लाख 27 हजार मौतें हो चुकी हैं। इटली और रूस में एक लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं। फ्रांस में 98 हजार से ज्यादा लोगों की जान इस वायरस से जा चुकी है। स्पेन में 76,752 मौतें कोरोना से हुई हैं। इरान और कोलंबिया में 65 हजार से ज्यादा तो पेरू में 54 हजार से ज्यादा जानें कोविड ले चुका है। अर्जेंटीना में कोरोना से मरने वालों की संख्या 57 हजार की संख्या को पार कर गई है। साउथ अफ्रीका में 53 हजार, इंडोनेशिया में 42 हजार, बेल्जियम और कनाडा में 24 हजार जानें कोविड से गई हैं। पाकिस्तान में 15 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।

Related Articles

Back to top button