छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारीसंध की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 8Provincial executive meeting of Chhattisgarh Part Time School Safai Karamcharis Association 8

नवागढ । छत्तीसगढ़ अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारीसंध की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 8 अक्टॅूबर शुक्रवार को दोपहर कलेक्टोरेट गार्डन में बैठक सम्पन्न हुई। समस्त संभाग, जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में 5 अक्टूबर के आंदोलन पश्चात स्कूल शिक्षा सचिव डाॅ. कमलप्रित सिह से सम्मानजनक चर्चा उपरांत स्कूल सफाई कर्मचारियों के नियमितिकरण, सहित अन्य मांगों के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन तत्काल कर, लिखित में आदेश प्रदान किया है । उन्होने 15 दिवस के समय सीमा में समिति व आंदोलनकारियों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक कराकर मांगों के निराकरण का न केवल आश्वासन दिया है । अपितु विलंब से भुगतान होने, आबंटन न होने, कोरोना काल में दिवंगत सफाई कर्मचारियों के परिजनों को उनके स्थान पर प्राथमिकता से नियुक्ति देने के संबंध में भी अपने स्तर पर निर्देश प्रसारित करने का आश्वसन दिया है । इसके बाद भी कुछ सफाई कर्मचारी उक्त स्थिति का स्पष्ट बोध न होने से धरना स्थल पर बैठे हुए थे। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री एन.आर.साहू द्वारा प्रतिनिधियों से चर्चा कर धरना स्थगित करने व
ाासन के उच्च अधिकारी के लिखित आश्वासन का पालन करने हेतु प्रतिबद्वता प्रगट किया गया। इसलिए प्रांतीय बैठक में आगामी आदेश तक धरना स्थगित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
प्रदेश अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संध के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक प्रांताध्यक्ष संतोष खाण्डेकर, संरक्षक प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध के प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा तथा एम.आई.सी. सदस्य नगर पालिक निगम रायपुर व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व संरक्षक श्री सुंदर जोगी की अध्यक्षता में आज सम्पन्न बैठक मेंआंदोलन की विस्तृत समीक्षा कर सभी प्रांतीय पदाधिकारियों ने शासन के लिखित आश्वासन का सम्मान करते हुए सकारात्मक सोच के आधार पर आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया जाकर जिला प्रशासन को तदाशय की सूचना प्रेषित की गई। आज की बैठक में प्रमुख रूप से प्रांताध्यक्ष संतोष खाण्डेकर जी, परदेश पलांगे अध्यक्ष जांजगीर, अंकताशुभ खातून, महिला प्रभारी गौरी बाई व तारा सिंह जशपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती छाया साहू, कोषाध्यक्ष भूनेश्वर भास्कर अध्यक्ष मुंगेली, सचिव भीम कुमार पटेला, संध मिडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा, बेमेतरा अध्यक्ष अशोक मांडले व बसंत कुमार पात्रे, मालिक राम गायकवाड़, अध्यक्ष धमतरी, संतोष नवरंग अध्यक्ष बिलासपुर, राजेश भारद्वाज अध्यक्ष रायगढ़, दिनेश कुमार वर्मा राजनांदगाव, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button